फोटो संख्या 11- पानी के लिए चापानल पर इंतजार करती महिलाएं.प्रतिनिधि, पाकुडि़याप्रखंड मुख्यालय से सटे ढेकीडुबा , गोंदोटोला में पेयजल संकट गहराने लगा है. गांव में अधिष्ठापित दो चापानलों में से एक माह भर से खराब है. इससे ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है. गांव की आबादी लगभग तीन सौ है. गोंदोटोला के ग्रामीणों को सुबह से ही पीने का पानी लेने के लिए चापानल पर लाइन लगाना पड़ता है. फिलवक्त गांव में व्याप्त पेयजल संकट से ग्रामीणों में पेयजल स्वच्छता विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है.——-फोटो संख्या 12 – अख्तर मियां.गांव में लोगों को पेयजल मुहैया कराने के मामले में मुखिया ने ध्यान नहीं दिया. इस कारण हमें परेशानी उठानी पड़ रही है.अख्तर मियां——–फोटो संख्या 13 – अलाउद्वीन मियां.कई बार पेयजल स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता से खराब पड़े चापानल को दुरुस्त करने की गुहार लगायी गयी. अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया. अलाउद्दीन मियां—————–फोटो संख्या 14 – खैरात मियां.गरमी के इस मौसम में पेयजल समस्या से ग्रामीण परेशान हैं. इस पर न तो प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधि कोई ध्यान दे रहे हैं.खैरात मियां————-फोटो संख्या 15- मनीरूद्वीन मियां.यदि शीघ्र खराब पड़े चापानल को ठीक नहीं कराया गया तो हम सभी ग्रामीण मिलकर आंदोलन करेंगे.मनीरूद्दीन मियां
BREAKING NEWS
ढेकीडुबा गांव में गहराया पेयजल संकट
फोटो संख्या 11- पानी के लिए चापानल पर इंतजार करती महिलाएं.प्रतिनिधि, पाकुडि़याप्रखंड मुख्यालय से सटे ढेकीडुबा , गोंदोटोला में पेयजल संकट गहराने लगा है. गांव में अधिष्ठापित दो चापानलों में से एक माह भर से खराब है. इससे ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है. गांव की आबादी लगभग तीन सौ है. गोंदोटोला के ग्रामीणों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement