23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिला शहरवासियों को जलमीनार का पानी

प्रतिनिधि, पाकुड़पेयजल स्वच्छता विभाग एवं विद्युत विभाग की आपसी खींचातान की वजह से रविवार को पीएचइडी के जलमीनार से शहरवासियों को पीने का पानी नहीं मिल पाया. शनिवार को डेढ़ घंटे तक पानी की आपूर्ति राजापाड़ा, हाटापाड़ा के अलावा न्यायिक अधिकारियों के आवास, भगतपाड़ा, बड़ीअलीगंज आदि मुहल्लों में की गयी थी. इससे लोगों में यह […]

प्रतिनिधि, पाकुड़पेयजल स्वच्छता विभाग एवं विद्युत विभाग की आपसी खींचातान की वजह से रविवार को पीएचइडी के जलमीनार से शहरवासियों को पीने का पानी नहीं मिल पाया. शनिवार को डेढ़ घंटे तक पानी की आपूर्ति राजापाड़ा, हाटापाड़ा के अलावा न्यायिक अधिकारियों के आवास, भगतपाड़ा, बड़ीअलीगंज आदि मुहल्लों में की गयी थी. इससे लोगों में यह आशा जगी थी कि पेयजलापूर्ति नियमित होगी परंतु रविवार को ऐसा नहीं हो पाया. रविवार को सुबह से ही शहरवासी पीएचइडी के जलमीनार से पीने के पानी की आपूर्ति को लेकर इंतजार करते रहे, लेकिन एक बुंद पानी उन्हें नहीं मिला.इस मामले को लेकर पेयजल स्वच्छता विभाग सहायक अभियंता देवानंद सिंह ने बताया कि चांदपुर मोटर को पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण जलमीनार तक पानी लाने में कठिनाई हो रही है. चांदपुर में स्टेप्लाइजर वोल्टेज बढ़ाने को लेकर लगाये गये है. 30 मार्च से पानी की आपूर्ति नियमित हो जायेगी. बता दें कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रेम प्रकाश पांडेय ने पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक व सहायक अभियंता को जलमीनार से पेयजलापूर्ति नहीं किये जाने के मामले में फटकार लगायी थी और यह हिदायत भी दी थी कि यदि 28 मार्च तक पानी की आपूर्ति दुरुस्त नहीं की गयी तो कार्यपालक अभियंता एवं नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा दिये गये हिदायत के बाद 28 मार्च को कुछ देर के लिए पानी की आपूर्ति की गयी थी और लोगों में यह आशा जगी थी कि अब पेयजलपूर्ति बाधित नहीं होगी परंतु ऐसा नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें