पाकुडि़या: यज्ञ से न केवल मन वरन वातावरण की भी शुद्धि होती है. यह बातें रविवार को नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ के समापन पर बैरागी बाबा ने कही.
उन्होंने कहा कि यज्ञ से वातावरण की शुद्धि के साथ साथ समाज में फैली बुराइयों पर भी विराम लगता है. लोगों से आपसी भाईचारे के साथ रहने, मन से ईश्वर की प्रार्थना करने, धार्मिक कायार्ें में धन के साथ साथ शारीरिक व मानसिक सहयोग करने की भी अपील की.