–बुरारुद्दीन शेख बने प्रखंड अध्यक्ष–संघ के सदस्यों ने सीएस पर मनमानी का आरोप लगाया–स्वास्थ्य कर्मियों से एकजुट होकर सीएस के मनमाने रवैया के खिलाफ आंदोलन करने की अपील कीप्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड मुख्यालय स्थित रिसर्च भवन में चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ महेशपुर शाखा की बैठक हुई. जिसमें संघ के महासचिव चंद्रशेखर सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक के बाद संघ ने महेशपुर इकाई का गठन किया. जिसमें सर्वसम्मति से बुरारुद्दीन शेख को प्रखंड अध्यक्ष, नवीन राय को सचिव, आशा पाडि़या को उपाध्यक्ष, पुरखा सोरेन को उपाध्यक्ष तथा विष्णु मालतो को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. मौके पर सहिया साथियों के संगठन का भी चुनाव किया गया और सर्वसम्मति से मोनिका हांसदा अध्यक्ष, रोबिना खातून सचिव, हीरामती कोषाध्यक्ष बनायी गयी. अपने संबोधन में संघ के महासचिव श्री सिंह ने कहा कि सिविल सर्जन के मनमानी रवैये की वजह से स्वास्थ्य कर्मियों को आज परेशानी उठानी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि कर्मियों का स्थानांतरण एवं प्रतिनियुक्ति की नीति अपना कर स्वास्थ्य कर्मियों को सीएस परेशान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल में सही तरीके से दवाइयां उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण कर्मियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. श्री सिंह ने मौजूद सहिया, साथियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से एकजुट होकर सीएस के मनमाने रवैया के खिलाफ आंदोलन करने की भी अपील की. बैठक को मुकुल भट्टाचार्य, नवीन राय, राजेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया. —————————————————————-फोटो संख्या 24- बैठक को संबोधित करते संघ के चंद्रशेखर
BREAKING NEWS
ओके::चिकित्सा व जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का मनोनयन
–बुरारुद्दीन शेख बने प्रखंड अध्यक्ष–संघ के सदस्यों ने सीएस पर मनमानी का आरोप लगाया–स्वास्थ्य कर्मियों से एकजुट होकर सीएस के मनमाने रवैया के खिलाफ आंदोलन करने की अपील कीप्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड मुख्यालय स्थित रिसर्च भवन में चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ महेशपुर शाखा की बैठक हुई. जिसमें संघ के महासचिव चंद्रशेखर सिंह मुख्य रूप से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement