Advertisement
दो घायल, एक गंभीर
पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीतपहाड़ी कालीदासपुर सड़क पर वीरघुटू गांव के निकट बीते गुरुवार रात लूटपाट के दौरान देशी बम फटने से दो लुटेरे जख्मी हो गये. इनमें से एक लुटेरे रफिकुल शेख का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि आंशिक रूप से जख्मी वाहिदुर शेख से पुलिस थाने में पूछताछ […]
पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीतपहाड़ी कालीदासपुर सड़क पर वीरघुटू गांव के निकट बीते गुरुवार रात लूटपाट के दौरान देशी बम फटने से दो लुटेरे जख्मी हो गये. इनमें से एक लुटेरे रफिकुल शेख का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि आंशिक रूप से जख्मी वाहिदुर शेख से पुलिस थाने में पूछताछ कर रही है.
इस घटना में शामिल तीन अन्य अपराधी भागने में सफल हो गये हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कसिला गांव निवासी लखन हांसदा एवं श्याम हांसदा अपनी मोटर साइकिल संख्या जेएच18बी-4741 से पोखरिया मेला देखकर घर लौट रहे थे कि सीतपहाड़ी कालीदासपुर सड़क के बीच वीरघुटू गांव के निकट पिस्तौल एवं चाकू से लैस पांच अपराधियों द्वारा दोनों को हथियार का भय दिखाकर रोका गया और नकद रुपये सहित मोटर साइकिल की छिनतई कर ली गयी. लूटपाट के दौरान अपराधियों एवं कसिला गांव के लखन व श्याम हांसदा के साथ हाथापाई व मारपीट की जा रही थी, इसी दौरान रफिकुल शेख के पॉकेट में रखा देशी बम फट गया और वह वहीं जख्मी होकर गिर पड़ा.
इस दौरान एक अन्य अपराधी वाहिदुर शेख भी जख्मी हो गया. बम फटते ही शेष अन्य तीन अपराधी मोटर साइकिल लेकर फरार हो गये. मामले की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी रंजीत मिंज सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे और घायल अपराधियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया.
गंभीर रूप से जख्मी रफिकुल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि एक अन्य धराये अपराधी वाहिदूर से मुफस्सिल थाने में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान रफिकूल शेख ने लूटपाट की घटना में पश्चिम बंगाल के बोहरागाछी निवासी अलफ शेख, जयनुल शेख एवं माफिक शेख के शामिल होने की बात स्वीकारी है. पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. घायल दोनों अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इलामी सिरसाटोला गांव के निवासी बताये जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement