पाकुड़ : सिविल सेवा परीक्षा में 72वां स्थान प्राप्त कर पाकुड़ जिले का नाम रोशन करने वाले अजीत बसंत का सोमवार को पाकुड़ में भव्य स्वागत किया गया. मौके पर सैकड़ों की संख्या में उनके मित्र व शहरवासी मौजूद थे. अजीत के परिजन व उनके मित्रों ने उन्हें माला पहना कर व अबीर गुलाल लगा कर स्वागत किया.
मौके पर अजीत ने कहा कि वे सेवा काल में समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार हमें जिस क्षेत्र में सेवा का मौका देगी हम उसे पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे.