12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

महेशपुर : बीते शुक्रवार को की संध्या सात बजे एक बिना नंबर के ट्रैक्टर व मोटर साइकिल के आपस में भिड़ जाने से 22 वर्षीय नरेश मरांडी की मौत हो गयी. सड़क दुर्घटना में हुई मौत से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा घंटों सड़क जाम कर दिया गया. उक्त घटना देवपुर गांव के निकट महेशपुर एवं शहरग्राम […]

महेशपुर : बीते शुक्रवार को की संध्या सात बजे एक बिना नंबर के ट्रैक्टर व मोटर साइकिल के आपस में भिड़ जाने से 22 वर्षीय नरेश मरांडी की मौत हो गयी. सड़क दुर्घटना में हुई मौत से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा घंटों सड़क जाम कर दिया गया. उक्त घटना देवपुर गांव के निकट महेशपुर एवं शहरग्राम मुख्य सड़क पर हुई.
सड़क जाम कर रहे ग्रामीण वाहनों की गति सीमा निर्धारित करने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहनों का परिचालन करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम शनिवार को अपराह्न् 12 बजे तक जारी रहा. सड़क जाम किये जाने से वाहनों का परिचालन पूरी तरह बाधित हुआ. मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उज्ज्वल कुमार, पुलिस निरीक्षक नरेंद्र कुमार पासवान, बीडीओ सदानंद महतो सदलबल पहुंचे और जाम कर रहे लोगों के साथ वार्ता की.
बीडीओ द्वारा मृतक के परिजनों को सरकारी सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया उसके उपरांत सड़क जाम साढ़े बारह बजे हटाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक नारायणगढ़ गांव निवासी निर्मल टुडू के मोटर साइकिल से नरेश मरांडी शहरग्राम की ओर जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. ट्रैक्टर के धक्के से मोटर साइकिल सवार 22 वर्षीय नरेश मरांडी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया. रामपुरहाट में इलाज के दौरान नरेश की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें