पाकुड़ : जिला मुख्यालय के कालीभषाण इस्कॉन मंदिर परिसर में आठ मार्च से तीन दिवसीय राधा रास बिहारी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी गोपीनाथ गोपालदास ब्रह्मचार्य ने दी. उन्होंने बताया कि कालीभषाण स्थित इस्कॉन मंदिर में राधा रास बिहारी के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम का उदघाटन एचएच जयप्रताका स्वामी महाराज करेंगे.
मौके पर पुरुषोत्तम स्वामी महाराज, जननिवास दास ब्रह्मचारी, पंकज आनन दास ब्रह्मचारी, ब्रजहरीदास ब्रह्मचारी, शंकर निताई दास ब्रह्मचारी भी मौजूद रहेंगे. प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर सुबह कलश यात्र, नगर संकीर्तन एवं संध्या चार बजे कलश स्थापना, यज्ञ वेदी स्थापना, आरती व वेद पाठ का आयोजन किया जायेगा
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आज : पाकुड़ / पाकुड़िया . अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय एवं पाकुड़िया में कार्यक्रम का आयोजन नौ मार्च को किया जायेगा. जिला मुख्यालय के समाहरणालय स्थित सूचना भवन में महिला सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इसमें एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका , सहिया आदि भाग लेंगे. कार्यशाला की अध्यक्षता डीडीसी नेसार अहमद करेंगे. पाकुड़िया प्रखंड के मोहलीगायपाथर बगजोबड़ा में फुटबॉल टूर्नामेंट, महिला सम्मेलन आदि का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी महिला समिति संघ के कारनेलुयुस मरांडी ने दी.