पाकुड़: समाहरणालय स्थित सूचना भवन में 13वें वित्त आयोग एवं पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष के सामाजिक अंकेक्षण को लेकर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें अध्यक्ष गेमीलिना सोरेन, उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, डीडीसी नेसार अहमद के अलावे जिला परिषद सदस्य, प्रखंडों के प्रमुख आदि ने हिस्सा लिया.
कार्यशाला का उद्घाटन डीडीसी नेसार अहमद ने किया. मौके पर मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों को 13वें वित्त आयोग एवं बीआरजीएफ योजनाओं का ग्राम एवं पंचायतस्तर पर किये जाने वाले सामाजिक अंकेक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया.
उन्होंने कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने के पूर्व लोगों की आवश्यकता के अनुरूप योजनाओं का चयन करना है. डीडीसी ने कहा कि योजना के पारदर्शिता के लिए सामाजिक अंकेक्षण बेहतर माध्यम है. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अंकेक्षण कार्य को पूरी ईमानदारी के साथ करने की अपील की.