पाकुड़ . सोमवार को समाहरणालय के सामने झामुमो द्वारा एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. यह जानकारी झामुमो जिला सचिव समद अली ने दी.
उन्होंने बताया कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस लेने, स्थानीय नीति लागू किये बिना ही बहाली पर रोक लगाने, सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट के साथ छेड़छाड़ बंद करने सहित अन्य मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.
इसमें जिले के पंचायत, प्रखंड एवं जिलास्तर के संगठन के अधिकारी, कार्यकर्ता आदि हिस्सा लेंगे. प्रदर्शन में स्थानीय सांसद विजय हांसदा के अलावे वर्तमान एवं पूर्व विधायक भी मौजूद रहेंगे.