पाकुड़: जिला मुख्यालय के गोकुलपुर आम बगीचा में शुक्रवार को कृषक मित्रों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कृषक मित्र महासंघ के जिलाध्यक्ष सह प्रमंडलीय प्रभारी श्याम सुंदर पंडित ने किया.
इस दौरान कृषक मित्रांे ने बकाया मानदेय भुगतान की मांग सरकार से की. कृषक मित्रांे ने कहा कि गांव से प्रखंडस्तर तक कृषि कार्य में किये गये सहयोग किया. इसके बावजूद अब तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है.
एक मार्च तक मानदेय का भुगतान नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. बैठक में पंचानद कुमार सिंह, मनोज सिंह, विशेष कुमार पांडेय, अनिल भंडारी, मोसाहिदुल , दानीसुर रहमान, मानवेश कुमार आदि थे.