Advertisement
40 बीघे में लगी अफीम की फसल को किया नष्ट
फरक्का : मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का थाना क्षेत्र अंतर्गत पारदाओनापुर के नदी के किनारे स्थित सरकारी जमीन पर लगायी गयी अफीम की फसल को शुक्रवार को नष्ट किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वांग दे भुटिया, भूमि अर्जन पदाधिकारी अरविंद मीणा, फरक्का आइसी दाउद मंसूर मोहम्मद हुसैन सदलबल पारदाओनापुर नदी के किनारे स्थित सरकारी जमीन में […]
फरक्का : मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का थाना क्षेत्र अंतर्गत पारदाओनापुर के नदी के किनारे स्थित सरकारी जमीन पर लगायी गयी अफीम की फसल को शुक्रवार को नष्ट किया गया.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वांग दे भुटिया, भूमि अर्जन पदाधिकारी अरविंद मीणा, फरक्का आइसी दाउद मंसूर मोहम्मद हुसैन सदलबल पारदाओनापुर नदी के किनारे स्थित सरकारी जमीन में की गयी अफीम की खेती को नष्ट किया. एसडीपीओ श्री भुटिया ने बताया कि अवैध तरीके से अफीम की फसल करने वाले लोगों का पता लगाने का काम किया जा रहा है. मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
यहां उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर ने पारदाओनापुर सहित मालदा जिले के इंग्लिस बाजार थाना अंतर्गत मेहंदीपुर एवं शहजादपुर में अवैध तरीके से हो रहे अफीम की खेती के मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर छपने के बाद प्रशासन हरकत में आया और पारदाओनापुर में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement