25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5.27 करोड़ की योजना को स्वीकृति

पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सूचना भवन में गुरुवार को जिला परिषद की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष गेमीलिना सोरेन ने की. इसमें 13वें वित्त आयोग की 5.27 करोड़ रुपये की योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. साथ ही 13वें वित्त आयोग एवं राज्य योजना अंतर्गत नवनिर्मित दुकानों का आवंटन करने, 13वें वित्त आयोग की […]

पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सूचना भवन में गुरुवार को जिला परिषद की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष गेमीलिना सोरेन ने की. इसमें 13वें वित्त आयोग की 5.27 करोड़ रुपये की योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी.
साथ ही 13वें वित्त आयोग एवं राज्य योजना अंतर्गत नवनिर्मित दुकानों का आवंटन करने, 13वें वित्त आयोग की राशि से नये दुकानों का निर्माण कराने, मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराने, अमड़ापाड़ा बस स्टैंड एवं दुकान निर्माण को लेकर डीपीआर का अनुमोदन करने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इसके अलावा मनरेगा वार्षिक कार्य योजना के तहत वित्त वर्ष 2015-16 के योजनाओं का अनुमोदन किया गया.
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के आवासीय भवन में जिप की निजी आय से उपस्कर की खरीदारी करने का निर्णय लिया गया. जिप अध्यक्ष गेमीलिना सोरेन ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत अब तक किये गये कार्यो की जानकारी विभागीय अभियंता से ली. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, आपूर्ति, कल्याण, आइसीडीएस आदि विभागों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की भी समीक्षा की गयी. इस अवसर पर डीडीसी नेसार अहमद, उपाध्यक्ष अजीजुल इसलाम, जिला परिवहन पदाधिकारी राम कुमार मंडल, आइटीडी निदेशक सुनील कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद झा, जिप सदस्य शिवचरण मालतो, प्रियंका देवी, मोजेस टुडू, बाबूधन मुमरू, जुलीस्टिमुनी हेंब्रम, सजनी टुडू, हाजीकुल आलम आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें