फोटो संख्या 16 – सडक पर उतरे पैनम के निजी सिक्युरीटी गार्ड.फोटो संख्या 15- सडक पर खडा कोयले से लदा डंफर.पैनम अधिकारियो के आश्वासन के बाद चालू हुआ उत्खनन व परिवहन.आज से होगा बकाया वेतन का भुगतान. प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ा पैनम कोल परियोजना के अधीन काम कर रहे सैकड़ों निजी सिक्यूरिटी गार्डों ने मंगलवार को कोयला का उत्खनन व परिवहन घंटों बाधित किया. पैनम के अधीन काम कर रहे डार्क सिक्यूरिटी के जवानों ने सुबह 6 बजे से अमड़ापाड़ा के कठालडीह स्थित कोयला उत्खनन क्षेत्र में कामकाज बंद करा दिया. वहीं सड़क मार्ग भी ठप कर दिया. सिक्यूरिटी गार्ड अजय तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, धर्मपाल कुमार, राजेश राय, राज कुमार यादव, मनोज यादव आदि ने बताया कि बीते दो माह से वेतन का भुगतान पैनम कोल परियोजना द्वारा नहीं किया गया. जिसके चलते आंदोलन करना पड़ रहा है. सिक्यूरिटी गार्डों द्वारा किये गये आंदोलन की वजह से अपराह्न तीन बजे तक न तो कोयले की खुदाई और न ही उसकी ढुलाई रेलवे साइडिंग तक की जा सकी. मामले की सूचना मिलते ही पैनम कोल परियोजना के गौतम सामंतो, चेतन उपाध्याय, जेम्स मुर्मू, देवेंद्र झा पहुंचे और आंदोलन कर रहे सिक्यूरिटी गार्डों से वार्ता की. पैनम अधिकारियों द्वारा चार फरवरी से बकाया वेतन भुगतान का आश्वासन के बाद गार्डों ने अपना आंदोलन खत्म किया. सिक्यूरिटी गार्डों द्वारा किये गये आंदोलन को लेकर पैनम के लिए जनसंपर्क पदाधिकारी संजय दास ने बताया कि कंपनी को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है.
बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर पैनम के सिक्यूरिटी गार्डों का फूटा गुस्सा
फोटो संख्या 16 – सडक पर उतरे पैनम के निजी सिक्युरीटी गार्ड.फोटो संख्या 15- सडक पर खडा कोयले से लदा डंफर.पैनम अधिकारियो के आश्वासन के बाद चालू हुआ उत्खनन व परिवहन.आज से होगा बकाया वेतन का भुगतान. प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ा पैनम कोल परियोजना के अधीन काम कर रहे सैकड़ों निजी सिक्यूरिटी गार्डों ने मंगलवार को कोयला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement