पाकुडि़या प्रखंड: मुख्यालय के आमबगान में बुधवार को झारखंड मुक्ति मोरचा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा ने की. बैठक में स्थानीय विधायक प्रो स्टीफन मरांडी मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में आगामी 26 जनवरी को सभी पंचायत एवं प्रखंड कार्यालयों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.
आगामी दो फरवरी को दुमका में आयोजित पार्टी स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने पर भी चर्चा की गयी. विधायक श्री मरांडी ने केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल को पास करने के खिलाफ 28 जनवरी को प्रखंड कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करने की जानकारी दी.
बैठक में स्थानीय नीति लागू किये बिना शिक्षकों की बहाली के सरकार के निर्णय का विरोध किया गया. बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं से गांव की समस्याओं की जानकारी विधायक द्वारा ली गयी. उक्त बैठक में पूर्व विधायक सुफल मरांडी, हरिवंश चौबे, पाउल सोरेन, एमानुएल मुर्मू, खुर्शेद आलम, हारूण रसीद, अलाउद्दीन अंसारी, कॉनेलेयुस किस्कू, अशोक भगत आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.