पाकुड़ : डीसी फिदेलिस टोप्पो की अध्यक्षता में गैर समेकित कार्य योजना की महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय में मंगलवार को हुई.इसमें जिले में अवस्थित बालिका छात्रावास, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के आधारभूत संरचना को विकसित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में केकेएम कॉलेज में छात्रों की सुविधा बढ़ाने व खेल मैदान का समतलीकरण व गेट निर्माण का अनुमोदन किया गया.
जिला जन संपर्क पदाधिकारी सकिल अहमद ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि बालिका छात्रावास व कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चहारदीवारी ऊंचा करने, वेपर लाइट लगाने, पेयजल समस्या के निदान को लेकर चापानल अधिष्ठापन करने तथा पौधा रोपण कराने का निर्णय लिया गया.
उन्होंने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में बेंच, डेस्क, गद्दा आवश्यकता अनुसार उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर डीडीसी संजीव शरण, अपर समाहर्ता सत्येंद्र तिवारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी आरपी सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी अल्वर्ट विलुंग, डीएसपी दिनेश रजक, जिला योजना पदाधिकारी रामानुज सिंह आदि मौजूद थे.