महेशपुर . प्रखंड मुख्यालय के ठेकेदार दारा सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीते नौ जनवरी को महेशपुर थाने का किये गये घेराव, पथराव एवं थाना परिसर में आगजनी व पुलिस अधिकारियों के साथ की गयी गाली गलौज को लेकर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अंचलाधिकारी अनुज कुमार बांडू के लिखित बयान पर थाने में कांड संख्या 4/15 व भादवि की धारा 147, 148, 149, 379, 427, 435 एवं 353 के तहत अज्ञात को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि भीड़ में शामिल लोगों द्वारा पुलिस बल अशोक कुमार से सरकारी कैमरा भी छीन लिया गया.
ठेकेदार दारा हत्या मामले में एक धराया महेशपुर . ठेकेदार सुरेश सिंह उर्फ दारा की हत्या मामले में पुलिस ने निरंजन यादव को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी एनके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार निरंजन यादव ठेकेदार दारा की हत्या की साजिश में शामिल था.
मुख्य आरोपी निर्मल यादव नहीं पकड़ पायी है पुलिस. ठेकेदार दारा की गोली मारकर की गयी हत्या का मुख्य आरोपी निर्मल यादव घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस गिरफ्त में नहीं आ पाया है. हालांकि पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी को लेकर आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी की गयी. परंतु वह पुलिस के हाथ नही लग पाया. थाना प्रभारी ने बताया कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दविश बनाये हुए है. उन्होने बताया कि शीघ्र हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.