23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकारीपाड़ा में भारी मात्रा में विस्फोट जब्त

शिकारीपाड़ा : उग्रवाद प्रभावित शिकारीपाड़ा प्रखंड के बेनागड़िया व सरसडंगाल के बीच जंगल में सड़क के किनारे 55 बोरा अमोनियम नाईट्रेट तथा दो पेटी जिलेटिन पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह जब्त किया है. शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी एसके सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई की गयी़ इस दौरान बेनागड़िया व […]

शिकारीपाड़ा : उग्रवाद प्रभावित शिकारीपाड़ा प्रखंड के बेनागड़िया व सरसडंगाल के बीच जंगल में सड़क के किनारे 55 बोरा अमोनियम नाईट्रेट तथा दो पेटी जिलेटिन पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह जब्त किया है.

शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी एसके सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई की गयी़ इस दौरान बेनागड़िया व सरसडंगाल के बीच जगल में सड़क के किनारे लावारिस स्थिति में 55 बोरा में भरे लगभग 2750 किलो अमोनियम नाईट्रेट तथा दो पेटी जिलेटिन बरामद किया गया़ इन दो पेटियों में 200 पीस जिलेटीन थे.

पुलिस ने सभी विस्फोटक सामग्री को जब्त कर लिया है. मामले में शिकारीपाड़ा थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 4,5 एवं 6 के तहत कांड संख्या 3/15 दर्ज कर ली गयी है. देर शाम तक यह पता नहीं चल सका था कि यह विस्फ ोटक किस लिए उक्त स्थान पर रखे गये थे और इतने भारी तादाद में विस्फोटक को ले जाने की अनुमति किसे मिली थी.

खदानों में उपयोग के लिए लाया गया था अवैध विस्फोटक

उल्लेखनीय है कि शिकारीपाड़ा का यह इलाका पत्थर औद्योगिक क्षेत्र हैं जहां सैंकड़ो की संख्या में पत्थर खदान हैं. इन पत्थर खदानों में बड़े पैमाने पर अवैध ढंग से विस्फोटक का इस्तेमाल होता रहा है.

पुलिस भी मानती हैं कि इस विस्फोटक को इन्हीं खदानों में उपयोग के लिए अवैध ढंग से लाया गया होगा. हालांकि इस विस्फोटक का इस्तेमाल गैर व्यवसायिक उपयोग में भी लाये जाने की बात सामने आ चुकी है. लोकसभा चुनाव के दौरान इसी प्रखंड में नक्सलियों ने भी विस्फोटक का इस्तेमाल कर बस को उड़ा दिया था, जिसमें आठ लोग शहीद हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें