प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का अधिवेशन में सदस्यों ने की
पाकुड़ : जिला मुख्यालय के नवीन युग विद्यालय प्रांगण में रविवार को झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला शाखा का अधिवेशन हुआ. इसका उदघाटन एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिंह व सारिक खान ने दीप जलाकर किया.
मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राम रंजन सिंह ने प्राइवेट विद्यालयों के संचालकों से मान व मानक समयानुसार पूरा करने की अपील की. अधिवेशन के मौके पर विधायक व सांसदों से केंद्र व राज्य सरकार से धारा 19 व 25 में संशोधन करने को लेकर शिष्टमंडल द्वारा उनका ध्यान आकृष्ट कराने का निर्णय लिया गया.
अधिवेशन के मौके पर आरटीइ में राहत व समय विस्तार को लेकर अब तक एसोसिएशन द्वारा उठाये गये कदमों तथा राज्यपाल को मार्च माह में दिये गये ज्ञापन की भी जानकारी दी गयी. अधिवेशन में सरकार द्वारा अपनी कमियों को छूपाने के लिए निजी विद्यालयों पर कसे जा रहे शिकंजे पर क्षोभ व्यक्त किया गया और आगामी चुनाव में वैसे दल को समर्थन देने का निर्णय लिया गया जो आरटीइ बिल में संशोधन की वकालत करेंगे.
अधिवेशन में मौजूद विद्यालयों के संचालकों ने आरटीइ के तहत एक्ट की कुछ शर्ते यथा आधारभूत संरचना को पूरा करने, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, 30:1 के अनुपात में शिक्षक आदि के समय देने की भी मांग की गयी. एसोसिएशन द्वारा शिक्षा विभाग से प्राप्त त्रुटियों से अवगत होने के उपरांत अपनी कमियों को दूर करने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया.
अधिवेशन में बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 तथा बालक शिक्षा अधिकार आयोग अधिनियम 2005 पर विचार विमर्श किया गया एवं आगे की रणनीति तय की गयी. मौजूद विद्यालय के संचालकों द्वारा आपदा प्रबंधन कमेटी बनायी गयी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक व डीसी से मिलकर अपना रखने का निर्णय लिया गया.
अधिवेशन में उत्तराखंड आपदा कोष के लिए धन संग्रह कर राहत कोष में राशि भेजने, प्रत्येक विद्यालयों का निरीक्षण कर उनके कमियों की जानकारी लेने, छात्रावास की व्यवस्था एवं सुरक्षा उपाय पर किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण कर प्रतिवेदन समर्पित करने, बालक अधिकारों के संरक्षण के विरुद्ध अधिकारों एवं अपराधों का अतिक्रमण के त्वरित विचार के लिए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्णय लिया गया.
उक्त अधिवेशन में राज कुमार भगत, अजय कुमार गुप्ता, गेब्रिएल मुमरू, अपूर्वा दत्ता, नयन सेन, सामूएल हक, देवलाल मरांडी, डोमन मुमरू, रविंद्र कुमार, जीसजू मंडल, एलेक्शसम, जे दत्ता आदि सक्रिय दिखे.