12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैर कानूनी ढंग से संचालित विद्यालय होगा बंद

– लिट्टीपाड़ा दुष्कर्म कांड – झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम पहुंची लबदा गांव पाकुड़ : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम गुरुवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लबदा गांव स्थित इसीआइ मिशन स्कूल पहुंची. आयोग के अध्यक्ष रूप लक्ष्मी मुंडा व सदस्य संजय मिश्र ने विद्यालय तथा घटना स्थल का जायजा […]

– लिट्टीपाड़ा दुष्कर्म कांड

– झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम पहुंची लबदा गांव

पाकुड़ : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम गुरुवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लबदा गांव स्थित इसीआइ मिशन स्कूल पहुंची. आयोग के अध्यक्ष रूप लक्ष्मी मुंडा सदस्य संजय मिश्र ने विद्यालय तथा घटना स्थल का जायजा लिया.

आयोग के अध्यक्ष सदस्य ने विद्यालय के वार्डेन स्कूली बच्चों से दी जा रही शिक्षा एवं अन्य सुविधाओं के अलावा घटना को लेकर पूछताछ की. आयोग ने जिला शिक्षा अधीक्षक को दुष्कर्म की शिकार छात्राओं का नामांकन कस्तूरबा विद्यालय में कराने तथा छात्रों का नामांकन पोषक क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में कराने का निर्देश दिया.

आयोग के अध्यक्ष ने जिला शिक्षा अधीक्षक को गैर कानूनी ढंग से पाकुड़ जिले में संचालित विद्यालयों की सूची 25 जुलाई तक समर्पित करने का भी निर्देश दिया. आयोग के अध्यक्ष ने बिना अनुमति के संचालित विद्यालयों एवं शिक्षा अधिकार अधिनियम की शर्तों को पूरा नहीं करने वाले विद्यालयों को बंद करने का भी आदेश दिया. जिला शिक्षा अधीक्षक श्री कुमार ने आयोग की सदस्य को जिले में 44 चिह्न्ति विद्यालयों को नोटिस भेजने की भी जानकारी दी.

आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने बच्चों के अभिभावकों से भी पूछताछ की और छात्रावास, रसोई घर आदि का मुआयना किया. आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य द्वारा घटना स्थल का भी मुआयना किया गया तथा पुलिस अधिकारियों से भी आवश्यक पूछताछ दुष्कर्म के मामले को लेकर की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें