13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब्त बोलेरो पुलिस अधिकारी के रिश्तेदार का!

पाकुड़ : पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार पर नक्सली हमले के बाद पुलिस कई बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है. जांच के क्रम में पता चला है कि दुमका में डीआइजी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद पाकुड़ लौट रहे एसपी के दस्ते में शामिल एक बोलेरो एक पुलिस अधिकारी […]

पाकुड़ : पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार पर नक्सली हमले के बाद पुलिस कई बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है. जांच के क्रम में पता चला है कि दुमका में डीआइजी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद पाकुड़ लौट रहे एसपी के दस्ते में शामिल एक बोलेरो एक पुलिस अधिकारी के करीबी रिश्तेदार का है.

वहीं क्षतिग्रस्त स्कॉरपियों के मालिक का पता अब तक नहीं लगा पायी है और दूसरी ओर पुलिस अधिकारी के ही एक करीबी रिश्तेदार का बेलोरो रहने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सूत्र बताते है कि एसपी अमरजीत बलिहार जिस गाडी से गये थे और जो गाडी उनके स्कॉट में थी, दोनों गाड़ियों की खरीदारी रांची में हुई है.

स्कॉरपियों का रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन भी रांची डीपीओ कार्यालय में जमा किये गये है. हालांकि दोनों गाड़ियों के बारे में पुलिस सिर्फ इतना ही कह रही है कि हर बिंदु पर जांच हो रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक कंपनी को भाड़े पर दिये गये दोनों गाड़ियां एसपी आवास तक कैसे पहुंची, इसका पता खुफिया विभाग लगा रही है. जिस अधिकारी के रिश्तेदार की बेलोरो गाड़ी है, वह पाकुड़ जिले में ही फिलवक्त कार्यरत है ऐसा सूत्र बताते हैं.

एक हिरासत में! पाकुड़ एसपी के काफिले पर हुए नक्सली हमले के चार दिनों बाद शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के एक स्थान से एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिससे पूरी गोपनीय तरीके से पूछताछ किसी अज्ञात स्थान में की जा रही है.

हालांकि इस मामले में किसी के हिरासत में लिये जाने को लेकर जब एसपी वाइ एस रमेश से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि किसी के हिरासत में लिये जाने की जानकारी उन्हें नहीं है.

दस्ते में पश्चिम बंगाल व गिरिडीह के नक्सली भी थे शामिल : दो जुलाई को दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र में पाकुड़ एसपी के काफिले पर किये गये नक्सली हमले में पश्चिम बंगाल व झारखंड के गिरिडीह जिले के नक्सली दस्ते शामिल थे.

खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक काठीकुंड के कुछ स्थानीय नक्सलियों के साथ साथ उक्त घटना में पश्चिम बंगाल व गिरिडीह का नक्सली सदस्य भी शामिल था. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रही है.

हमले से एक घंटे पहले आधा दर्जन वाहनों की नक्सलियों ने किया था सर्च

दो जुलाई को दुमका-पाकुड़ मार्ग पर काठीकुंड व गोपीकांदर थाने के बीच आमतल्ला गांव के जमनी नाला के निकट दुमका से आ रहे आधा दर्जन वाहनों का नक्सलियों ने सर्च किया था. उस दिन दुमका से अमड़ापाड़ा आ रहे थे दो वाहनों के चालकों ने बताया कि आम खिलाने के बहाने तकरीबन एक दर्जन स्कूली पोशाक पहनी लड़कियों ने पहले वाहनों को रोका गया और वाहन में कौन-कौन लोग बैठे हैं, इसको देखने के बाद उन्हें आम थमा दिया गया.

जानकारी के मुताबिक बेलोरो, हाइवा आदि गाड़ियों का सर्च महिला नक्सलियों द्वारा किया गया. वहीं सड़क किनारे स्थित पेड़ों पर पुरुष बैठे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें