प्रतिनिधि, महेशपुर झारखंड राज्य अलग हुए 14 साल बीत गये और आज भी लोगो को पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. ऐसा इसलिए हो रहा है कि सरकार चलाने वालों ने राज्य की जनता को सिर्फ ठगने का काम किया. झारखंड प्रदेश में भाजपा, कांग्रेस, झामुमो एवं झाविमो ने प्रदेश के लोगों को सुनहरे सपने तो दिखाये लेकिन उनके हितों के साथ सिर्फ और सिर्फ खिलवाड़ किया.
यह बातें सोमवार को आंबेडकर चौक में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल के पूर्व पंचायती राजमंत्री अनिसुर रहमान ने कही. श्री रहमान ने मौजूद लोगों से भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी प्रत्याशी गेमीलिना सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि वर्षों से महेशपुर के लोग महेशपुर को अनुमंडल का दरजा देने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस, भाजपा और झामुमो ने सरकार चलाया पर अनुमंडल का दरजा महेशपुर को नहीं मिल पाया. उन्होंने लोगों से वैसे प्रत्याशी और दल जिन्होंने उनकी भावना का अनादर किया है. विधानसभा चुनाव में उन्हें सिरे से खारिज करने की अपील की. आयोजित चुनावी सभा को प्रकाश विप्लव, प्रत्याशी गेमीलिना सोरेन ने भी संबोधित किया.