पाकुड़ : दुमका के काठीकुंड थाना क्षेत्र में मंगलवार को नक्सलियों द्वारा एसपी के काफिले पर किये गये हमले में क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो के मालिक का पता लगाने में पुलिस जुट गयी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस निजी वाहन से एसपी तथा उनका स्कॉट दुमका में डीआइजी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हिस्सा लेने गये थे, उस वाहन के मालिक से घटना का सुराग ढुंढने में पुलिस जुटी हुई है.
हालांकि अब तक जिले की पुलिस द्वारा उक्त प्राइवेट वाहन किसका है और किसके आदेश पर पुलिस द्वारा उसका उपयोग किया जा रहा था, के बारे में कुछ भी बताने से परहेज किया जा रहा है.
क्या कहा एसपी ने
नवपदस्थापित एसपी वाइएस रमेश ने पूछे गये सवाल पर कहा कि प्राइवेट वाहन का मालिक कौन है और उसका बैकग्राउंड क्या है. इसका पता लगाया जायेगा. वाहन के मालिक के हर गतिविधि की भी तहकीकात करायी जायेगी.
– रामप्रसाद सिन्हा –