फरक्का : समशेरगंज थाना क्षेत्र के कांकोरिया बस स्टैंड के निकट रविवार की रात गुप्त सूचना पर पुलिस ने एक लाख रुपये के जाली नोट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई थाना प्रभारी उत्पल कुमार दास के नेतृत्व में की गयी.
थाना प्रभारी श्री दास ने बताया कि गुप्त सूचना पर कांकोरिया बस स्टैंड के निकट कासीम शेख व आलमगीर शेख को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान दोनों लोगों के पास से एक लाख रुपये के जाली नोट बरामद किये गये. बरामद किये गये सभी जाली नोट एक-एक हजार रुपये के हैं.