24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल एम्टा का रेलवे साइडिंग पर घंटों रहा काम बंद

प्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय के लोटामारा स्थित बंगाल एम्टा के रेलवे साइडिंग को लोटामारा के ग्रामीणों ने नौकरी की मांग को लेकर घंटों बंद कर दिया. ग्रामीणों द्वारा रेलवे साइडिंग पर कोयले की ढुलाई बाधित कर देने के कारण कोल कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. ग्रामीण राम टुडू के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण […]

प्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय के लोटामारा स्थित बंगाल एम्टा के रेलवे साइडिंग को लोटामारा के ग्रामीणों ने नौकरी की मांग को लेकर घंटों बंद कर दिया. ग्रामीणों द्वारा रेलवे साइडिंग पर कोयले की ढुलाई बाधित कर देने के कारण कोल कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. ग्रामीण राम टुडू के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण पारंपरिक हथियारों के साथ रेलवे साइडिंग पर पहुंचे और ग्रामीणों को नौकरी देने की मांग को लेकर कोयले की ढुलाई ठप कर दी. ग्रामीणों ने कोयलों की ढुलाई तब तक ठप रखने की बात कही, जब तक कि उन्हें रेलवे साइडिंग में नौकरी नहीं मिल जाती. कोल कंपनी के अधिकारियों द्वारा समझा बुझाकर ग्रामीणों को हटाया गया. ग्रामीणों द्वारा रेलवे साइडिंग में कोयले की ढुलाई ठप करने को लेकर बंगाल एम्टा के जनसंपर्क पदाधिकारी इमानुएल टुडू ने थाने में रंगदारी का मामला दर्ज कराया है. पांच लाख का नुकसानश्री टुडू के लिखित शिकायत पर पुलिस कांड संख्या 358/14 भादवि की धारा 385, 427/34 के तहत राम टफडू एवं अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस को दिये शिकायत में श्री टुडू ने उल्लेख किया है कि उक्त लोगों द्वारा लोटामारा रेलवे साइडिंग को जाम कर कोयले का परिचालन ठप कर दिया गया, जिसके कारण कंपनी को पचास लाख रुपये का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा. शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि 80 मजदूरों को 500 रुपये की दर से प्रतिमाह 40,000 रुपये देने, 25 हजार रुपये सुविधा शुल्क देने की मांग की गयी. शिकायत के मुताबिक राम टुडू ने धमकी दिया है कि यदि कंपनी द्वारा मांगें पूरी नहीं की गयी तो वाहन एवं मशीन में आग लगा दी जायेगी.——————————————– घंटों रही कोयले की ढुलाई रेल मार्ग से ठप.- बंगाल एम्टा के जनसंपर्क पदाधिकारी ने दर्ज कराया रंगदारी का मामला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें