पाकुड़ : जिले में वोटरों के नाम हटाये जाने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन एवं फोटोयुक्त मतदाता का पुनरीक्षण को लेकर मंगलवार को डीसी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई.
समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता सत्येंद्र तिवारी, प्रभारी निर्वाचन पदाधिकारी अलवर्ट विलुंग, जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, सदर प्रखंड के बीडीओ रविशंकर विद्यार्थी आदि ने हिस्सा लिया.
बैठक में जिले के पाकुड़िया, महेशपुर एवं लिट्टीपाड़ा प्रखंड में एक जनवरी 2013 के बाद वैसे मतदाता जिनका नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची से हटा दिये गये हैं या जो छूट गये हैं उनका नाम दर्ज करने का आदेश दिया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक को उक्त तीनों प्रखंडों के बूथ लेवल अधिकारियों से विशेष जांच कराने के निर्देश दिया गया.