पाकुड़:समाहरणालय में डीसी फिदेलिस टोप्पो की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक हुई. हुदहुद चक्रवात तूफान की संभावना व उससे निबटने को लेकर कार्य योजना बनायी गयी. बीडीओ व अंचलाधिकारियों को बैठक करने का निर्देश दिया गया. ग्रामस्तर पर कम्यूनिकेशन मेंबर तैयार करने का निर्णय लिया गया.
सिविल सर्जन को स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त रखने, विद्युत विभाग को परेशानी से तुरंत निबटने, प्राकृतिक आपदा उत्पन्न होने पर प्रभावित लोगों को हर संभव सुविधा मुहैया कराने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी. अंचलाधिकारियों को प्रतिवेदन प्रतिदिन जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये. वहीं अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टी रद्द करने और 15 अक्तूबर तक जिला नियंत्रण कक्ष में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्णय लिया गया.
प्रखंडों में बनाया कंट्रोल रूम
विद्युत विभाग द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में कंट्रोल रूम बनाया गया है. आपदा से निबटने को लेकर सात टीम का गठन किया गया है. यह जानकारी कार्यपालक अभियंता विद्युत उमेश कुमार ने दी. बताया कि जिले के सभी सब स्टेशन एवं अमन कंस्ट्रक्शन से उपलब्ध उपकरण की रिपोर्ट भी ली गयी है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले के महेशपुर, पाकुड़िया, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, हिरणपुर, पाकुड़ नगर एवं ग्रामीण में टीम का गठन किया गया है. विद्युत विभाग ने सभी अधिकारियों, कार्यालय के कर्मियों, विद्युत मिस्त्री एवं हेल्पर की छुट्टी रद्द कर दी गयी है.