Advertisement
युवक की गला रेत कर हत्या
पाकुड़:मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इस्लामपुर नया ब्रीज के समीप एक 25 वर्षीय युवक को गला रेतकर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर निवासी आजाद अली के 25 वर्षीय पुत्र मासूम शेख का विवाह पाकुड़ प्रखंड के कोढ़ालकाठी गांव के अफतारूल शेख के 20 वर्षीय […]
पाकुड़:मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इस्लामपुर नया ब्रीज के समीप एक 25 वर्षीय युवक को गला रेतकर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर निवासी आजाद अली के 25 वर्षीय पुत्र मासूम शेख का विवाह पाकुड़ प्रखंड के कोढ़ालकाठी गांव के अफतारूल शेख के 20 वर्षीय पुत्री पोपी बीबी से छह माह पूर्व हुई थी. मृतक मासूम शेख दो दिनों से अपने घर से गायब था. काफी खोजबीन के बाद शुक्रवार को पाकुड़ के इस्लामपुर नयाब्रीज के समीप पटसन के खेता में शव मिला. मृतक के गला एवं शरीर में जख्म के निशान पाये गये हैं. हत्या की खबर सुनते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी रंजीत मिंज सहित सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी श्री मिंज ने बताया कि घटना की पूरी जानकारी ली जा रही है. बहुत जल्द हत्या मामले का परदाफाश किया जायेगा.
मजदूरी करता था अफतारुल
मृतक की पत्नी पोपी बीबी का विवाह छह माह पूर्व मासुम शेख से हुई थी. मृतक राज मिस्त्री के साथ रहकर मजदूरी करता था. घटना की खबर सुनते ही मृतक की पत्नी का रो- रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी ने बताया कि बुधवार रात्रि से ही घर नहीं पहुंचा है. काफी खोजबीन किया गया तो पता चला कि लाश पटसन के खेत में पडा है.
मजदूरी मांगने को लेकर तो नहीं हुई हत्या !
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का दो माह से काम की मजदूरी नहीं मिली थी. इस पर मृतक मासूम शेख ठेकेदार पर दबाव बना रहा था. सूत्रों ने बताया कि मृतक ने बकरीद पर्व की दुहाई देते हुए कहा कि अगर बकाया रुपया नहीं मिलता है तो बकरीद पर्व नहीं मना पायेंगे. कहीं हत्या का कनेक्शन मजदूरी मांगने से तो जुड़ा तो नहीं है. इसकी भी चर्चा चौक चौराहे पर की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement