Advertisement
गौरपाडा गांव पहुंचे स्वास्थ्य कर्मी
अमडापाडा : प्रखंड के गौरपाडा पहाडिया गांव में मलेरिया व मौसमी बीमारी से तीन बच्चों की हुई मौत के मामले को लेकर छपी खबर के बाद स्वास्थ्य महकमा बुधवार को हरकत में आया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेम मरांडी के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मी गौरपाडा गांव पहुंचे और ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की और उनके […]
अमडापाडा : प्रखंड के गौरपाडा पहाडिया गांव में मलेरिया व मौसमी बीमारी से तीन बच्चों की हुई मौत के मामले को लेकर छपी खबर के बाद स्वास्थ्य महकमा बुधवार को हरकत में आया.
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेम मरांडी के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मी गौरपाडा गांव पहुंचे और ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की और उनके बीच मुफ्त दवा का वितरण किया. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ग्रामीणों के रक्त जांच के अलावे मौसमी बुखार, मलेरिया, खांसी आदि बीमारियों की भी जांच की गयी. मौके पर बीडीओ अनिल यादव भी मौजूद थे. ग्रामीण काली पहाडिया, बमना पहाडिया, लखन पहाडिया, वार्ड सदस्य सुनील पहाडिया आदि ने बताया कि पिछले सात माह से यहां का उपस्वास्थ्य केंद्र बंद है.
यहां पर कार्यरत एएनएम ममता सिन्हा कभी नहीं आता है. यहां के ग्रामीण झोला छाप डॉक्टरों पर निर्भर रहना पड ता है. वहीं स्थित आंगनबाडी केंद्र व विद्यालय का भी निरीक्षण किया. आंगनबाडी केंद्र में बच्चे अनुपस्थित थे. सेविका देवी पहाडिन से आवश्यक पूछताछ किया लेकिन सेविका कोई जबाब नहीं दें पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement