लिट्टीपाड़ा : मोहनपुर डहरटोला गांव में सोमवार देर रात मामूली कहासुनी में पिता सफल हेंब्रम ने पुत्र शिवजतन हेंब्रम (27) की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.
घटना रात करीब 11:00 बजे की है. मृतक शिवजतन (27) के बड़े भाई फतेह हेंब्रम ने मामला दर्ज कराया. उसने कहा कि रात में शिवजतन ने अपने पिता को जैसे ही कहा कि तुम मेरे मां का कातिल हो. यह सुन पिता सफल हेंब्रम को गुस्सा आ गया. उसने कुल्हाड़ी से शिवजतन के सिर पर वार कर दिये, जिससे उसकी मौत हो गयी.