पाकुड़: पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण जिले में धान के आच्छादन पर प्रतिकूल असर पड़ रहे हैं. इस कारण कृषि विभाग आच्छादन के लक्ष्य को भी प्राप्त नहीं कर पाया है. वहीं किसानों के समक्ष धान फसल के उत्पादन के प्रभावित होने को लेकर शंकाये बढ़ गयी है.
फसलों का आच्छादन
कृषि विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक धान हाइ ब्रिड का आच्छादन लक्ष्य 13 हजार के विरुद्ध 1122 हेक्टेयर भूमि पर ही अब तक धनरोपनी हो पायी है. वहीं अधिक उपजशील धान के लक्ष्य 25 हजार के विरुद्ध 9947 हेक्टेयर में आच्छादन हो पाया है.
उन्नत धान के लक्ष्य 11 हजार हेक्टेयर के विरुद्ध 5778 हेक्टेयर पर धनरोपनी हुई है. जिले के पाकुड़ प्रखंड में 35.80, हिरणपुर में 51.65, लिट्टीपाड़ा में 52.13, अमड़ापाड़ा में 4.04, महेशपुर में 43.64 एवं पाकुड़िया प्रखंड में 11.38 प्रतिशत धान फसल की रोपनी हो पायी है.