14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार सुने गरीबों की पुकार

पाकुड़ : जिले के पाकुड़ एवं महेशपुर प्रखंड कार्यालय के सामने राष्ट्रीय जनता दल द्वारा एक दिवसीय धरना मंगलवार को दिया गया. धरना पर बैठे कार्यकर्ता भ्रष्टाचार पर रोक, बीपीएल सूची शीघ्र प्रकाशित करने, प्रत्येक पंचायतों में 100-100 इंदिरा आवास का निर्माण कराने आदि के नारे लगा रहे थे. धरना का नेतृत्व महिला मोरचा अध्यक्ष […]

पाकुड़ : जिले के पाकुड़ एवं महेशपुर प्रखंड कार्यालय के सामने राष्ट्रीय जनता दल द्वारा एक दिवसीय धरना मंगलवार को दिया गया. धरना पर बैठे कार्यकर्ता भ्रष्टाचार पर रोक, बीपीएल सूची शीघ्र प्रकाशित करने, प्रत्येक पंचायतों में 100-100 इंदिरा आवास का निर्माण कराने आदि के नारे लगा रहे थे. धरना का नेतृत्व महिला मोरचा अध्यक्ष रोजमेरी हेंब्रम ने किया.

मौके पर महासचिव सुरेश अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई चरम पर है. धरना को सफल बनाने में मनोज गुप्ता, मिथिलेश मंडल, बासुकी गुप्ता, दुलाल मंडल आदि सक्रिय दिखे. पाकुड़ में आयोजित धरना के उपरांत राष्ट्रपति के नाम प्रेषित मांग पत्र बीडीओ को सौंपा गया.

मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग पर दिया जोर

वहीं महेशपुर को अनुमंडल का दर्जा दिलाने को लेकर पेट्रोल एवं रेल किराया में बढ़ोतरी को वापस लेने संबंधि आदि मांगों को लेकर राजद जिला अध्यक्ष विश्वनाथ यादव के नेतृत्व में बीडीओ कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया गया और फैली अव्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की. धरना को सफल बनाने में प्रखंड अध्यक्ष राजेश यादव, एंथोनी उत्पल मरांडी, अजिताभ सिंह आदि की भूमिका सराहनीय रही

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें