पाकुड़ : सदर प्रखंड के इशाकपुर गांव में मंगलवार की रात्रि कांग्रेस द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व स्पीकर आलमगीर आलम के समक्ष ग्रामीणों ने गांव में व्याप्त समस्याओं सुनायी. श्री आलम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त पानी, बिजली आदि की समस्या का निदान को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया है.
उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिले इसके प्रयास किये जायेंगे. मौके पर अफजल हुसैन, मनीरूल इस्लाम, मुस्ताक शेख, सत्तार शेख आदि ने भी अपने विचार रखे.