पाकुड़ : झारखंड प्रदेश की गिरती विधि व कानून व्यवस्था, व्याप्त भ्रष्टाचार सहित सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ झारखंड विकास मोरचा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के निकट धरना दिया. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष जगतनारायण उपाध्याय ने किया. इस दौरान कार्यकर्ता राज्य की गिरती कानून व विधि व्यवस्था में सुधार लाओ, भ्रष्टाचार पर रोक लगाओ, जनविरोधी राज्य सरकार को बरखास्त करो आदि नारे लगाये.
पूर्व विधायक वेणी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की विधि व कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल है. प्रदेश की जनता के हितों के प्रति सरकार में बैठे लोगों को चिंता नहीं है. यही वजह है कि प्रदेश के लोगों में वर्तमान सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. श्री गुप्ता ने राज्य की तरक्की एवं खुशहाली झाविमो के सरकार क शासन काल में ही संभव है. झाविमो के केंद्रीय कार्य समिति सदस्य डॉ अनिल मुमरू ने कहा कि मुख्यमंत्री आये दिन प्रदेश के विकास को लेकर सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार में इच्छा शक्ति की कमी है जिसके कारण विकास अवरुद्ध है. मौके जिला महासचिव दानियल किस्कू, विजय कुमार भगत, मनोवर आलम, आबू शेख, राजीव हाजरा, अमृत पांडेय, मोहन तिवारी, रवि कुमार जायसवाल, देवाशीष यादव आदि थे.