दुमका : रेल किराये में वृद्धि के विरोध में दुमका में विभिन्न राजनीतिक दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. जेवीएम की ओर से टीन बाजार चौक में जिलाध्यक्ष रमेश मुमरू के नेतृत्व में, झामुमो की ओर से जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह के नेतृत्व में तथा कांग्रेस की ओर से जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह के नेतृत्व में पीएम और रेल मंत्री का पुतला दहन किया गया.
राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए कहा कि रेल किराया बढ़ने से आम जनता पर बोझ बढ़ेगा तथा हर चीज की कीमत इससे बढ़ेगी. पुतला दहन कार्यक्रम में जेवीएम के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य गणोश अधीर, भोली गुप्ता, पिंटु अग्रवाल, मनोज जायसवाल, मो शहाबुद्दीन, मो जमील अख्तर, धमेंद्र सिंह, टिंकू खान, श्यामदेव हेंब्रम, रवींद्र बास्की, अरशद परवेज, प्रवीण कु मार सिंह, विरेंद्र साह, संतोष धीवर, मनोहर मल्लाह मौजूद थे.
वहीं कांग्रेस की ओर से पुतला दहन कार्यक्रम में महासचिव महेश राम चंद्रवंशी, लाल कुमार दुबे, संजीत सिंह, अरविंद कुमार, नोवेल हांसदा, छवि दास, पुष्पा हिम्मतसिंहका, चंदन दे, संतोष सिंह, जय प्रकाश शर्मा, पवन हिम्मतसिंहका, ललन कु मार दे, विकास रजक, नागेंद्र सिंह, जीतन राय, युगल किशोर साह उपस्थित थे. जबकि जेएमएम द्वारा किये गये पुतला दहन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि शिव कुमार बास्की, सुशील कुमार दूबे, प्रीतम साह, अशोक शर्मा आदि मौजूद थे.