पाकुड़िया : स्थानीय विधायक मिस्त्री सोरेन ने बुधवार को प्रखंड व अंचल कार्यालय पहुंचकर जायजा लिया. बड़ा सिंहपुर गांव की छात्र अनु कुमारी को एक माह बीत जाने के बाद भी जाति एवं निवास प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने को लेकर विधायक श्री सोरेन से शिकायत की थी. विधायक श्री सोरेन ने बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुमरू के समक्ष अंचल कार्यालय में तैनात कर्मियों को जमकर फटकार लगाते हुए प्रमाण पत्र में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी.
विधायक ने कहा कि एक माह बीत जाने के बाद प्रमाण पत्र निर्गत न होना शिक्षा अधिनियम का उल्लंघन है. इस तरह के लापरवाही बरदास्त नहीं किया जायेगा. इंदिरा आवास की प्रगति की समीक्षा की. 2010-11, 2012-13 एवं 2013-14 तक कुल 1351 इंदिरा आवास की स्वीकृति हुई है जिसमें अब तक 10 पूर्ण हुआ है.विधायक ने कहा कि इंदिरा आवास जल्द पूर्ण कराये. बीडीओ श्री मुमरू ने बताया कि वर्ष 2013-14 में 499 इंदिरा आवास की स्वीकृति मिली है जिसमें 285 का प्रथम किस्त 29 लाभुकों को द्वितीय किस्त शेष 186 का लंबित है. श्री सोरेन ने कहा कि 10 दिनों के अंदर भुगतान करना सुनिश्चित करें अन्यथा आंदोलन की जायेगी.