पाकुड़ : प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ संजीव कुमार की अध्यक्षता में बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक हुई. शनिवार को आयोजित उक्त बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के 153 एवं शहरी क्षेत्र के 31 मतदान केंद्रों के बूथ लेवल अधिकारियों के साथ फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर समीक्षा की गयी.
बैठक में वैसे मतदान केंद्र जिनके भवन जर्जर है का रिपोर्ट शीघ्र जमा करने का निर्देश दिया. श्री कुमार ने मौजूद बीएलओ को बताया कि मतदाताओं को होने वाली परेशानी को लेकर मतदान केंद्र को बदला भी जायेगा. उन्होंने मौजूद बीएलओ को पुनरीक्षण का कार्य शत प्रतिशत लक्ष्य के मुताबिक करने का निर्देश दिया. बैठक में पुनरीक्षण को लेकर बूथस्तर तक अब तक किये गये कार्यो की भी जानकारी दी गयी. मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक राम कुमार साह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राणा प्रताप सिंह, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार भी मौजूद थे.