पाकुड़ : झारखंड के पाकुड़ जिला में स्थित कोर्ट में शनिवार को विस्फोट हुआ. इससे कमरे के कांच टूट गये. कोर्ट के मालखाना में सुबह 11 बजे हुए विस्फोट की आवाज सुनकर लोग चौकन्ना हो गये.
हालांकि, विस्फोट से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. बताया जाता है कि पाकुड़ कोर्ट कैंपस स्थित मालखाना में रखे करीब चार दशक पुराने तरल पदार्थ में विस्फोट हो गया. विस्फोट की तीव्रता बहुत ज्यादा नहीं था, इसलिए नुकसान भी कम हुआ.
मालखानाके जिस कमरे मेंविस्फोटहुआ, उसकीखिड़की के शीशे चकनाचूर हो गये. घटना के बाद जिला के एसपी शैलेंद्र प्रसाद बर्णवाल ने घटनास्थल का मुआयना किया.
उन्होंने बताया कि मालखाना में जब्त किये हुए तरल पदार्थ रखे थे. काफी दिनों से रखे होने के कारण यहां विस्फोट हुआहै. उन्होंने बताया कि वर्ष 1981 में साहेबगंज से जब्त यह तरल पदार्थ लंबे अरसे से मालखाना में पड़ा था.