महेशपुर : प्रखंड के ग्वालपाड़ा गांव के बाबूपुर मोड़ के पास रविवार को एक ट्रैक्टर व बाइक में टक्कर हो गयी. इससे बाइक पर सवार दो युवक की मौत हो गयी. ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था.
ग्रामीणों ने उसे आनन-फानन में महेशपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. रामपुरहाट के अस्पताल में घायल युवक की भी इलाज के क्रम में मौत हो गयी. बाबूपुर गांव मोड़ के पास महेशपुर-शहरग्राम मुख्य सड़क पर यह दुर्घटना रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई. घुमावदार मोड़ के पास ईंट लदे ट्रैक्टर से बाइक टकरा गयी.