फेलिन से प्रभावित लोग आंदोलित
महेशपुर : प्रखंड के देवपुर गांव में बीते वर्ष फेलीन से प्रभावित परिवारों ने मुआवजे की मांग को लेकर गुरुवार को पाकुड़ महेशपुर मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया. प्रभावित परिवार उचित मुआवजा एवं प्रभावित परिवारों को इंदिरा आवास मुहैया कराने की मांग कर रहे थे. इसका नेतृत्व रमेश सोरेन, साईमन मुमरू, बाबूलाल सोरेन, ताला मरांडी आदि ने किया.
सड़क जाम के कारण सुबह आठ बजे से महेशपुर पाकुड़ मुख्य सड़क पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया. जिला परिषद की बैठक में भाग लेने आ रही अध्यक्ष गेमीलिना सोरेन को भी घंटों सड़क जाम का सामना करना पड़ा.
मजबूरन सुश्री सोरेन दूसरे रास्ते के सहारे जिला पहुंची. सड़क जाम की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अनुज बांडू एवं पुलिस निरीक्षक शिव शंकर तिवारी सदलबल जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. ग्रामीण प्रभावित परिवारों को इंदिरा आवास एवं उचित मुआवजा देने की मांग की. ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि जब एसडीओ एवं डीसी जाम स्थल पर आकर आश्वासन नहीं देंगे सड़क जाम जारी रहेगा.
ग्रामीणों ने बताया कि फेलिन से प्रभावित लोगों को तत्कालीन बीडीओ अशोक कुमार द्वारा उचित मुआवजा एवं इंदिरा आवास देने का आश्वासन दिया था, लेकिन मात्र एक परिवार को ही मुआवजा राशि दी गयी. सड़क जाम कर रहे प्रभावित परिवारों ने बताया कि प्रशासन द्वारा पूर्व में झूठा आश्वासन दिया गया, जिसके चलते हमें सड़क जाम करने को मजबूर होना पड़ा है. समाचार भेजे जाने तक सड़क जाम जारी है.