पाकुड़ : प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को कल्याण विभाग द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं के बीच मुफ्त साइकिल का वितरण किया गया. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी देवनारायण मंडल द्वारा 60 छात्र एवं 152 छात्र के बीच साइकिल वितरित किये गये. श्री मंडल ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के स्कूली बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया गया.
उन्होंने बताया कि आगामी पांच जून तक साइकिल का वितरण किया जायेगा. श्री मंडल ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित किये गय, बावजूद संबंधित विद्यालयों के हेडमास्टर अपने-अपने विद्यालयों के छात्र छात्राओं की उपस्थिति में साइकिल ले जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर में ही पांच जून तक साइकिल वितरित किये जायेंगे.