Advertisement
पाकुड़ : भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, एक गिरफ्तार
पाकुड़ : अवैध विस्फोटक मामले में पाकुड़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सोमवार को पुलिस ने जिले के हिरणपुर थानांतर्गत भंडारो गांव निवासी जेठा टुडू के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में सोमवार को एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त […]
पाकुड़ : अवैध विस्फोटक मामले में पाकुड़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सोमवार को पुलिस ने जिले के हिरणपुर थानांतर्गत भंडारो गांव निवासी जेठा टुडू के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है.
समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में सोमवार को एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी भंडारो गांव निवासी जेठा टुडु के घर में विस्फोटक रखा गया है. जिसके आधार एसआइटी गठित कर जेठा टुडु के घर भेजा गया. जहां पर पुलिस की गाड़ी देख तीन लोग भाग रहे थे.
पुलिस ने खदेड़ कर उनमें से एक को गिरफ्तार किया. वहीं दो लोग भागने में सफल रहे. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार जेठा टुडू के घर से पुलिस ने 340 पीस डेटोनेटर, 269 पीस पावर जेल (केला) व तीन प्लास्टिक के बोरी में 27 किलो अमोनियम बरामद किया है.
पुलिस ने मामले को लेकर हिरणपुर थाना में कांड संख्या 54/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेठा टुडू को जेल भेज दिया. मौके पर पाकुड़ एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, महेशपुर एसडीपीओ शशि प्रकाश आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement