पाकुड़ : सदर प्रखंड के मनीरामपुर गांव में जिला परिषद सदस्य हाजीकुल आलम ने सोमवार को ग्रामीणों के साथ बैठक की. इसमें ग्रामीणों द्वारा गांवों के विद्युत खंभे में नया तार लगाने, अनियमित बिजली आपूर्ति में सुधार लाने की मांग की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार इस समस्या के निदान को लेकर विभाग के कनीय व सहायक अभियंता का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
ग्रामीणों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि एक सप्ताह के अंदर उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गयी तो आंदोलन किया जायेगा. मौके पर अंजुर शेख, नारूल शेख, सुलेमान, अजमाइल शेख, मारफत अली, मो शाहबुद्दीन, जहीरूद्दीन आदि थे.