मनरेगा योजनाओं की हुई समीक्षा
पाकुड़ : प्रखंड कार्यालय परिसर सभागार में मनरेगा के बीपीओ सुधांशु शेखर सिंह ने शनिवार को बैठक की. बैठक में सदर प्रखंड के सभी पंचायतों के पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनीय व सहायक अभियंता आदि ने हिस्सा लिया. श्री सिंह ने मौजूद पंचायत व रोजगार सेवक को मनरेगा के तहत क्रियान्वित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने, पूर्ण योजनाओं का एमआइएस एंट्री करने, चल रहे योजनाओं की फोटोग्राफ अपलोड करने, मासिक प्रतिवेदन समय पर जमा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवकों को मनरेगा योजनाओं का क्रियान्वयन मनरेगा एक्ट के तहत करने का निर्देश दिया.
उन्होंने मौजूद कर्मियों को नियम कानून को ताख पर रखकर कार्य नहीं कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन-जिन पंचायतों में मनरेगा के क्रियान्वयन में अनियमितता की शिकायतें मिल रही है वहां की स्थल जांच की जायेगी और गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई किये जायेंगे. बैठक में सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं सभी पंचायतों के पंचायत व रोजगार सेवक मौजूद थे.