पाकुड़ : नगर परिषद कार्यालय में वार्ड संख्या एक के लाभुकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का आवटंन नहीं मिलने के कारण विरोध प्रदर्शन किया. लाभुक वंदना दत्ता, बिना देवी, बन्दना सरकार, पुसिया देवी, बिना देवी, दसमी माल आदि लाभुकों ने नगरपालिका के नगर प्रबंधक महेश जारिका के समक्ष आवास निर्माण को लेकर आवटंन मांगा.
लाभुकों का कहना है कि वर्ष 2016 में उपरोक्त योजना को लेकर नगर परिषद कार्यालय में आवेदन को जमा किया गया था. परंतु आज तक आवटंन नहीं दिया गया. जबकि 2016 के बाद योजना का लाभ पाने के लिए नगर परिषद में जमा कराये गये लाभुकों को नगर परिषद की ओर से आवटंन दे दिया गया है. इधर नगर प्रबंधक महेश जारिका ने बताया कि फेज टू में उपरोक्त लाभुकों के नाम हैं. जल्द ही उपरोक्त योजना के लाभुकों को आवास निर्माण को लेकर आवंटन दिया जायेगा.