पाकुड़ नगर : सदर प्रखंड पाकुड़ कार्यालय में योगदान के बाद अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले पांच पंचायत सेवकों का वेतन काटते हुए बीडीओ ने स्पष्टीकरण पूछा है. बीडीओ रोशन कुमार साह ने बताया कि पंचायत सेवक बुधराय सोरेन, नुरूल होदा, मिलड्रेड सोरेन, राम मुर्मू और रफाएल सोरेन बीते दिनों सदर प्रखंड कार्यालय में योगदान दिया था. जिसके बाद से बिना सूचना के गायब था.
उपरोक्त सभी पंचायत सेवकों का वेतन काट कर स्पष्टीकरण पूछे जाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर सात दिनों के अंदर पांचों पंचायत सेवक की ओर से स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया गया तो संबंधित पंचायत सेवक के विरुद्ध विभाग कार्रवाई करेगा.