पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में आयोजित मुख्यमंत्री जनसंवाद में सूबे के उपसचिव अशोक खेतान ने वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री जनसंवाद में दर्ज एक मामले की समीक्षा की गयी. जिसमें उपसचिव श्री खेतान ने कहा कि जिले के हिरणपुर प्रखंड क्षेत्र के घाघरजनी पंचायत के रामनाथपुर गांव में मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2014-15, 2015-16 में बाबू होपन हांसदा की जमीन की समतलीकरण की स्वीकृति दी गयी थी. जिसकी योजना संख्या 688/एडी/2015 है तथा योजना संख्या 105/डब्ल्यूसी/2016 में रानी टोला में चांद टुडू का तालाब जीर्णोद्वार के लिए स्वीकृति दी गयी थी.
उपरोक्त योजनाओं में तारेश साह के जॉब कार्ड संख्या 8/41 के माध्यम से 7866 रुपये की निकासी कर राशि का गबन कर लिया गया था. जबकि तारेश साह की मृत्यु 5 साल पहले को चुकी है. मामले को गंभीरतापूर्वक जांच कर सात दिनों के अंदर दोषी पर कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया है. मौके पर एसी सह जनसंवाद के नोडल मनोज कुमार, मुख्यालय डीएसपी नवनीत हेम्ब्रम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार झा, जिला शिक्षा अधीक्षक राजाराम साह, डीटीओ रामकुमार साहा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.