पाकुड़ : मालपहाड़ी ओपी थानांतर्गत पाईकपाड़ा के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर शव को पेड़ में लटका दिये जाने के मामले में पुलिस तीन लोगों से पूछताछ कर रही है.
Advertisement
हत्या मामले में पुलिस कर रही तीन लोगों से पूछताछ
पाकुड़ : मालपहाड़ी ओपी थानांतर्गत पाईकपाड़ा के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर शव को पेड़ में लटका दिये जाने के मामले में पुलिस तीन लोगों से पूछताछ कर रही है. सभी लोग पश्चिम बंगाल के बताये जा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिरासत में लिये गये लोगों से पुलिस हत्या का […]
सभी लोग पश्चिम बंगाल के बताये जा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिरासत में लिये गये लोगों से पुलिस हत्या का कारण पूछ रही है. हालांकि पुलिस को पूछताछ के क्रम में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. गौरतलब हो कि 27 दिसंबर-2017 को मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के पाईकपाड़ा के समीप फंदे से लटका हुआ एक शव बरामद किया था. शव की पहचान पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत मुरारोई थाना क्षेत्र के मनीपुर निवासी वारसन हांसदा के रूप में हुई थी.
मामले को लेकर मृतक की पत्नी हुपनी हांसदा के लिखित बयान पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 187/17 के तहत अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की थी. इसके बाद से पुलिस अपराधियों तक पहुंचे के लिए मामले की छानबीन में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement