पाकुड़ : आईएमए के आह्वान पर जिले के सभी सरकारी चिकित्सक के हड़ताल में रहने के कारण सरकारी अस्पतालों में एक भी मरीजों का इलाज नहीं हो पाया. मंगलवार को सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल पहुंचे मरीजों को बिना इलाज कराये ही घर वापस जाना पड़ा. परिजनों को अपने मरीज के इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा. हड़ताल के कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई. इमरजेंसी में केवल गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों का ही अस्पताल में इलाज हो सका.
अस्पताल के महिला व पुरुष ओपीडी में इलाज के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी रही. इलाज कराने पहुंचे असलमा बीबी, सबिता कुमार, राजेश साहा, मो असलम आदि ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने पर पता चला कि चिकित्सक हड़ताल में है. हमलोगों को बिना इलाज के कराये ही घर वापस जाना पड़ा.
झारखंड हेल्थ सर्विसेस एसोसिएशन पाकुड़ के संयुक्त सचिव सह लिट्टीपाड़ा के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ मनीष कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार की ओर से मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के स्थान पर नया नेशनल मेडिकल कमीशन बिल संसद में प्रस्तुत करने के विरोध में आइएमए के आह्वान पर जिले के सभी चिकित्सक एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से उक्त बिल में संशोधन नहीं किया गया तो चिकित्सकों की ओर से आंदोलन तेज किया जाएगा.