25 दिसंबर की रात दंपती की हुई थी हत्या
Advertisement
दोहरे हत्याकांड मामले में एक से पूछताछ, मिला सुराग
25 दिसंबर की रात दंपती की हुई थी हत्या पुलिस कर ही ताबड़तोड़ छापेमारी पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के रांगा डुंगरी टोला में हुई वृद्ध दंपती की हत्या का अबतक उद्भेदन नहीं किया जा सका है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पकड़े गये व्यक्ति से एसडीपीओ […]
पुलिस कर ही ताबड़तोड़ छापेमारी
पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के रांगा डुंगरी टोला में हुई वृद्ध दंपती की हत्या का अबतक उद्भेदन नहीं किया जा सका है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पकड़े गये व्यक्ति से एसडीपीओ श्रवण कुमार ने पूछताछ की है. पूछताछ के क्रम में पुलिस को उपरोक्त व्यक्ति से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. इसके बाद पुलिस मामले के उद्भेदन के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि, पुलिस भी हत्या मामले का जल्द उदभेदन किये जाने का दावा भी कर रही है. 25 दिसंबर की रात्रि को अज्ञात अपराधियों की ओर से लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के रांगा डुंगरी टोला गांव निवासी कृष्ण साहा घर में घुसकर कृष्ण साहा व उनके पत्नी मालोती देवी की धारदार हथियार व भारी सामान से वार कर निर्मम हत्या कर दिया गया था.
कहते हैं पदाधिकारी
एसडीपीओ श्रवण कुमार ने कहा कि हत्या मामले के उद्भेदन को लेकर पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की गयी है. जल्द ही हत्या मामले में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement